छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करते हुए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं
लखनऊ। सेंट मैरीज़ इंटर कॉलेज, सेक्टर-14 में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करते हुए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पत्र एवं कार्ड भेंट किए तथा आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के हेड बॉय अभिज्ञान ने अपने सहपाठियों काव्यांत, कैफ़, ज़ैनब श्रेष्ठ आदि के सहयोग से किया। हेड गर्ल सबा नाज़ तथा काउंसिल सदस्य अविका और अभिलाषा ने मिलकर शिक्षकों के लिए एक स्मरणीय फोटो एलबम तैयार किया। विद्यालय के निदेशक गौरव शुक्ला ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उपहार भेंट किए और कहा कि “शिक्षक समाज के सशक्त स्तंभ हैं, जिनका दायित्व न केवल शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि बच्चों के भविष्य का निर्माण करना भी है।”
इस अवसर पर प्रधानाचार्या शालू कपूर ने निदेशक महोदय को विद्यालय के अध्यक्ष एस.सी. शुक्ला एवं उमा शुक्ला का रेखाचित्र स्मृति-चिह्न स्वरूप भेंट किया, जिसे विद्यालय की कला शिक्षिका करिश्मा ने बनाया था। इस रेखाचित्र को देखकर निदेशक भावविभोर हो उठे।
एस.सी. शुक्ला एवं उमा शुक्ला के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन की विशेष सराहना की गई। उनके नेतृत्व में विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है यह आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच परस्पर सम्मान एवं स्नेह का जीवंत प्रतीक बन गया।
Tags
Lucknow