विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, आग मे बुरी तरह झुलसा

प्रेमिका ने की साथ मे जाने की जिद्द, घरवालों के सामने प्रेमी ने खुद को आग लगाई

बाराबंकी। प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा उसी के कुछ देर बाद वो प्रेमजाल के भीषण संकट में उस समय फंस गया जब प्रेमिका उसके साथ जाने की जिद्द पर अड़ गई और दोनों में कहासुनी होने लगी। घरवालों की गहरी नाराजगी से झल्लाये प्रेमी ने अपना आपा खोते हुए ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बूझाकर डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा थाने को सूचना देते हुए एंबुलेंस की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहाँ पर चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने के चलते उसे सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ जनपद के नगराम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरूबख्श खेड़ा गाँव निवासी राजेश उर्फ दीना उम्र 22 वर्ष पुत्र पुनवासी का थाना लोनीकटरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नव विवाहिता के साथ चल रहा था। बताया जाता है कि विवाहिता अपने मायके में ही ज्यादातर रहती थी। शुक्रवार की देर रात फोन पर बातचीत के बाद प्रेमिका के बुलाने पर युवक उनके घर पहुंचा था, जहाँ पर दोनों को घर में एक साथ देखकर घर वाले आग बबूला हो गए दोनों में नोकझोक होने लगी। वही लड़की अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद्द पर अड़ गई। इसी बीच झल्लाये युवक ने खौफनाक कदम उठाते हुए ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।

पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां युवक ने बताया कि उन दोनों में काफी समय से बातचीत होती थी। लड़की ने उसे अपने घर बुलाया था। जहां नवविवाहित ने धमकी दी कि उसे साथ में बाहर ले चलो नहीं तो जहर खाकर अपनी जान दे देगी और उसे फंसा देगी। जिससे परेशान होकर उसने स्वयं को आग के हवाले कर दिया। वहीं घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी समीर कुमार सिंह थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य के साथ अस्पताल पहुंचकर झुलसे युवक के बयान लिए। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जाँच पड़ताल की। थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है मामले की गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post