लखनऊ में संविदा कर्मियों के वेतन कटौती, डीए-बोनस की मांगें शामिल
लखनऊ। लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरूवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय सपू्र मार्ग में कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री सत्य नारायण यादव और क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में संविदा चालकों एवं परिचालकों के वेतन से की जा रही 50 प्रतिशत लोड फैक्टर कटौती समाप्त करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, फर्जी ई-चालानों की कटौती बंद करने, संविदा कर्मियों को वार्षिक वेतनवृद्धि और ईएसआई चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग भी की गई। नियमित कर्मचारियों के लिए राज्य कर्मियों की तरह बकाया महंगाई भत्ता (डीए) प्रदान करने और दीपावली से पूर्व बोनस देने की मांगें भी उठाई गईं। साथ ही, छठवें व सातवें वेतनमान का बकाया एरियर भुगतान, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्राइवेट डग्गामार बसों पर रोक और प्राइवेट बसों के समान कर टैक्स व्यवस्था लागू करने जैसी मांगें भी प्रमुख रहीं।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 16 अक्टूबर को परिवहन निगम मुख्यालय पर बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और प्रबंध निदेशक को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा गया।
Tags
Lucknow