भविष्य की पत्रकारिता में सहायक बनेगा एआई : त्रिपाठी

जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित

लखनऊ।
बुधवार को राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संपादक विजय त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया था। “तकनीकी विकास में प्रेस की स्थिति: चुनौतियाँ और संभावनाएँ” विषय पर आयोजित इस व्याख्यान में विद्यार्थियों का खासा उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में अपने व्याख्यान में श्री त्रिपाठी ने छात्रों का ध्यान प्रेस में लगातार बदल रही तकनीकी की और आकर्षित किया। उन्होंने बताया की पत्रकारिता की नई पीढ़ी को नई तकनीकी के साथ सामंजस्य बैठाना पड़ेगा। कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) से संबंधित भविष्य की संभावनाओं पर उन्होंने अपनी बात रखते हुए धनात्मक पक्ष रखा और कहा कि आने वाले समय में एआई पत्रकारिता में सहायक ही सिद्ध होगा। व्याख्यान समन्वयक एवं व्याख्याता डॉ0 बृजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान ज्ञानार्जन के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसी को ध्यान में रखकर इस बार विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान एवं कौशल के लिए इस विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इस दौरान व्याख्यान में विभाग के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post