कब्जे से 20 मोटरसाइकिल सहित 1 स्कूटी बरामद
लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें 7 शातिर चोर शामिल थे। ये चोर लखनऊ में किराए के मकान में रहकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 20 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की है। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त सीतापुर जिले के रहने वाले हैं और लखनऊ में किराए के मकान में रहकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बताया जाता है कि ठाकुरगंज पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन चोरी गैंग के सदस्य चोरी की गाडिय़ों को शिफ्ट करने के इरादे से बरी रोड जंगल के पास मौजूद हैं। मुखबिर की ओर से मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एक प्लान तैयार किया और मौके पर दबिश दी, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई से 7 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन चोरी की वारदातों को कबूल किया। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी चोरी के बाद बाइकों की नंबर प्लेट बदल देते थे ताकि पुलिस की ओर से की जा रही चेकिंग में पकड़े न जाएं। पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े गए सभी बाइक चोर आरोपियों में जुनैद, अरस, वंश गुप्ता, राहुल गुप्ता, सलमान, जावेद और विवेक कुमार शामिल हैं, जिनकी उम्र 16 से 28 वर्ष के बीच है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 21 वाहन बरामद किए हैं, जिनमें हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, अपाचे, कावासाकी बॉक्सर और एक बिना नंबर की स्कूटी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
Tags
Lucknow