कुर्सी विधानसभा में अपना दल (एस) की बैठक सम्पन्न

संगठन को मजबूत करने पर जोर

बाराबंकी। ग्राम पंचायत कोड़री गोपालपुर, रामपुर व कासियापुर चौराहा में अपना दल (एस) की विधानसभा बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र पटेल (क्षेत्रीय अध्यक्ष लखनऊ मंडल एवं प्रभारी विधानसभा कुर्सी) रहे। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव डॉ. नीरज पटेल एवं जिला अध्यक्ष विनय प्रकाश वर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।वक्ताओं ने कहा कि आम जनता को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना ही आगामी समय में संगठन विस्तार का प्रमुख लक्ष्य होगा। बैठक में मुख्य रूप से अशोक वर्मा, जयकरण सिंह पटेल, सतेंद्र वर्मा, इंद्र बहादुर, अमर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post