बाराबंकी। अपना दल एस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं लोकप्रिय समाजसेवी डॉ. नीरज पटेल का जन्मदिन मंगलवार को उनके तहसील फतेहपुर स्थित आवास पर अत्यंत सादगीपूर्वक और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों एवं युवा समर्थकों ने उपस्थित होकर केक काटा और डॉ. पटेल को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने संबोधन में डॉ. नीरज पटेल ने कहा, "समाज की सेवा ही मेरा संकल्प है। युवा देश का भविष्य हैं और उन्हें सही दिशा देना हम सबका दायित्व है। आप सभी के सहयोग और प्रेम के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं।"
समारोह में आगंतुकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। पूरा कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहा, जिसने सभी उपस्थितजनों को प्रेरित किया। इस मौके पर अशोक पटेल राष्ट्रीय सचिव, विनय प्रकाश वर्मा जिला महासचिव, आशीष वर्मा जिला उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र यादव जिला कोषाध्यक्ष, डॉ विवेक गौतम, डॉ पवन वर्मा, डॉ दिनेश चंद्र वर्मा, डॉ दीपक चंद्रा, राम बरन वर्मा, विपिन वर्मा विधानसभा अध्यक्ष कुर्सी, अशोक वर्मा महमूदाबाद, आलोक वर्मा आज़ाद, श्रवण वर्मा, अशोक वर्मा (रामपुर), राम शंकर पटेल, राम चंद्र पटेल, राम सिंह पटेल, जयकरन सिंह पटेल, नवल किशोर पटेल, संतोष सिंह, आकाश वर्मा, मनोज वर्मा व वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags
Barabanki