बिना पंजीकरण और क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा वाहन जब्त, 4 दिन में 403 ई-रिक्शा सीज

कानपुर। चेकिंग अभियान के दौरान बिना क्यू आर कोड के चल रहे ई-रिक्शा वाहन को सीज कर दिया गया। नई ई-रिक्शा पॉलिसी के तहत बुधवार को शहर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 110 ई-रिक्शा को सीज किया। पिछले चार दिनों में कुल 403 ई-रिक्शा जब्त किए जा चुके हैं। सीज किए गए सभी ई-रिक्शा बिना रूट निर्धारण पंजीकरण के चल रहे थे। इनके पास क्यूआर कोड भी नहीं था। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने कहा कि अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अप्रैल माह में रूट निर्धारण के लिए ई रिक्शा का पंजीकरण शुरू किया गया था। ई रिक्शा पंजीकरण के लिए चालकों को पांच बार तारीख बढ़ाकर मौके दिए गए। इसके बाद नगर निगम से बारकोड वितरित किए गए। बारकोड वितरण में भी चालकों को कई बार मौका दिया गया। ई-रिक्शा और ऑटो की संख्या कानपुर शहर में तकरीबन 40,000 है। मगर पंजीकरण केवल 7,000 ई रिक्शा ने रूट निर्धारण का कराया। बारकोड की बात की जाए तो केवल 1500 चालकों ने ही बारकोड दिए थे। इसके बाद से लगातार चार दिनों से यातायात पुलिस के द्वारा बिना बारकोड रूट निर्धारण के चलने वाले ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई कर रही है, जो लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post