महिलाओं ने साझा कीं साक्षरता की प्रेरणादायक कहानियाँ
रामपुर मथुरा, सीतापुर। विज्ञान फाउंडेशन द्वारा शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से संचालित "शिक्षा प्लस कार्यक्रम" के अंतर्गत आज रामपुर मथुरा के ब्लॉक कार्यालय सभागार में लर्नर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा प्लस कार्यक्रम के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री मयंक सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री उमेश कुमार, श्री मनोज कुमार शुक्ला, समेकित बाल विकास पुष्टाहार विभाग से श्रीमती जयमाला, शिव नाडर फाउंडेशन से श्रीमती लवली सोलंकी, स्थानीय ग्राम प्रधान, मीडिया प्रतिनिधि, तथा 166 लर्नर शामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मयंक सिन्हा ने बताया कि विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से पिछले चार महीनों में 866 लोगों को साक्षर किया गया है। उन्होंने कहा, "शिक्षा प्लस कार्यक्रम 16 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गए थे। यह पहल उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" उन्होंने यह भी बताया कि सीतापुर जिले के काठमांडा ब्लॉक को पूर्ण रूप से साक्षर किया जा चुका है और अब रामपुर मथुरा को इस दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। विज्ञान फाउंडेशन के श्री रामायण यादव ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि 16 वर्ष से अधिक उम्र के जो भी पुरुष और महिलाएं शिक्षा से वंचित रह गए हैं, उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़कर साक्षर बनाया जाए ताकि वे अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों से बेहतर तरीके से निपट सकें।” उमरी गणेशपुर की लर्नर मालती देवी ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया: “पहले बैंक में अंगूठा लगाते थे, अब हस्ताक्षर करना सीख गए हैं। अक्षरों को पहचान रही हूं और घरेलू खर्चों का हिसाब-किताब भी थोड़ा-बहुत सीख लिया है। इस कार्यक्रम के लिए मैं धन्यवाद देती हूं।” कार्यक्रम के अंत में सहारिया ग्राम पंचायत की शांति देवी, अनीता देवी, अंजनी देवी, मालती देवी, सुमन देवी, कांति देवी, मैनाज़, रुखसार बानो, सबा बानो, जैनुल निशा आदि लर्नर्स को श्री मयंक सिन्हा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही इन ग्राम पंचायतों में लर्नर्स को शिक्षित करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जन शिक्षकों — अंजलि, निधि कुमारी, शशि देवी, शालिनी मौर्य, शीलू देवी — को श्री मनोज शुक्ला एवं श्री उमेश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान फाउंडेशन से गुरु प्रसाद ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन वर्मा नीरज यादव अनुकूल मौर्य सरजू शुक्ला मायाराम यादव का सहयोग सराहनीय रहा।
Tags
Lucknow