बाराबंकी। क्षेत्र की तमाम मार्गों की तरह सतरिख से गाल्हामऊ की सड़क काफी बदहाल है। सड़क में डामर उखड़ने से कई स्थानों पर गड्ढ़े बन गए हैं। जिससे वाहन से सफर के दौरान दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ गया है। बताते चलें गाल्हामऊ सतरिख की सड़क कई गांवों को जोड़ती है। इस सड़क से रोजाना कई वाहन गुजरते हैं लेकिन डामर उखड़ने से सड़क खस्ताहाल हो गई है। सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढेे बन गए हैं। गड्ढ़ों में रपट कर कई दोपहिया चालक चोटिल भी हो चुके हैं। कई स्थानों पर डामर भी उखड़ गया है। इस सड़क से यात्रा करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। बारिश के दौरान सड़क में बने गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे सड़क पर ही तालाब बन जाता है। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर रात में आवाजाही करने पर दुर्घटना का खतरा रहता है। क्षेत्रीय लोग सड़क का सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं, सड़कों पर बने गड्डों में बारिश का पानी भरने से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है। सड़कें तालाब जैसी दिखने लगी हैं। पानी की निकासी नहीं होने से हालात और बिगड़ गए हैं। गड्डों और उबड़-खाबड़ सड़कों पर जमा पानी से पैदल चलना और वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। लेकिन वातानुकूलित में आरामतलब हो चुके जिम्मेदार अधिकारियों ने खतरनाक होती जा रही समस्या का अभी तक संज्ञान तक लेना मुनासिब नहीं समझा है।
Tags
Barabanki