डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय महाधिवेशन व वेडिंग एक्सपो 2025 को संबोधित किया
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में टेंट कैटरर्स एवं डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया। महाधिवेशन में टेंट और कैटरर्स की प्रदर्शनी लगी है। शुक्रवार को अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री नन्द गोपाल ‘नन्दी’ शामिल हुए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि शादी-विवाह से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में खाने-पीने की व्यवस्था कैटरर्स के हाथों में होती है, जिसे सफल बनाने में उनका अहम योगदान है। कैंटरिंग में बहुत चुनौनियां हैं। मगर कैटरिंग क्षेत्र में अद्भुत प्रगति हुई है। डिप्टी सीएम शुक्रवार को गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में टेंट कैटर्स एडं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय महाधिवेशन व वेडिंग एक्सपो 2025 को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि एक मांगलिक कार्यक्रम से 50-100 लोगों को रोजगार मिलता हैं। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। मैं विश्वास दिलाता हूं, आप लोगों की जो भी समस्याए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर समाधान करूंगा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया- 12, 13 और 14 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के व्यापारियों को स्थानीय स्तर पर खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है। अधिवेशन के माध्यम से प्रदेश भर के व्यापारी अपने फर्नीचर को प्रदर्शनी में लाए हैं। यह अवसर होता है कि आम जनता के साथ व्यापारियों को भी बेहतर फर्नीचर और अन्य सामान मिले।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया- 12, 13 और 14 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के व्यापारियों को स्थानीय स्तर पर खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है। अधिवेशन के माध्यम से प्रदेश भर के व्यापारी अपने फर्नीचर को प्रदर्शनी में लाए हैं। यह अवसर होता है कि आम जनता के साथ व्यापारियों को भी बेहतर फर्नीचर और अन्य सामान मिले।
Tags
Lucknow