लखनऊ। इंदिरा नगर में सेक्टर 17 अटल पार्क के पास युवक अपने कुत्ते को टहला रहा था। कुछ देर बाद वहां पर दूसरा युवक अपने कुत्ते को लेकर पहुंचा। अचानक बाद में पहुंचे युवक का कुत्ता पहले से टहला रहे युवके के कुत्ते पर झपटा जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी गाली गलौच शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने एक विकराल रूप ले लिया और मारपीट हो गई। मारपीट के मामले को देखते हुए बीच बराव के लिए आस पास के लोग पहुंच गए और मामले के जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर भेज दिया।
Tags
Lucknow
