पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है
लखनऊ। जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार को धमकी और गाली-गलौज देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में एक युवक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, और अब घटना में शामिल अन्य फरार साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बतातें चलें कि बीते 27 अगस्त 2025 को पत्रकार जुबेर अहमद ने जानकीपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि इरशाद और उसके साथियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी इरशाद उर्फ दादू को उसी दिन 27 अगस्त 2025 को ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों मे अतुल दूबे आयु 34वर्ष, निवासी-3/265 जानकीपुरम विस्तार, श्यामबाबू आयु 30वर्ष निवासी ग्राम खरगपुर जागीर जानकीपुरम विस्तार तथा अरूण कुमार आयु 24वर्ष ग्राम रसूलपुर कायस्थ थाना जानकीपुरम लखनऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम जारी रहेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना जानकीपुरम से उप निरीक्षक प्रवीन कुमार, सीताराम सिंह, कॉन्स्टेबल गोविन्द सिंह और अजय कुमार रस्तोगी शामिल थे।