महिला दरोगा ने गर्भवती महिला से की धक्का मुक्की
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में जमीन कब्जा कराने पहुंची एक महिला दरोगा ने गर्भवती महिला के साथ कहासुनी और धक्का मुक्की की। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वर्दी पहनी महिला दरोगा गर्भवती महिला व उसके परिजनों से अभद्रता व कहासुनी करती हुई नजर आ रही है। इस मामले में पीडि़त पक्ष का आरोप है कि स्थानीय थाना पुलिस की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित भोलाखेड़ा के रहने वाले प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कसौनी गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है, जो कि अब उनकी पत्नी कुमकुम के नाम है। पीडि़त प्रकाश ने बताया कि कसौनी गांव में उनकी 4 हजार स्कायर फीट जमीन पर कृष्णानगर थाने में तैनात महिला दारोगा सिद्धि मिश्रा के पिता ब्रजेश मिश्रा और माता मंजू मिश्रा की ओर से कब्जा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दारोगा का परिवार कई बार उस जमीन पर आकर अवैध निर्माण कराने का प्रयास कर चुका है लेकिन रोकने पर जेल भेजने की धमकी देकर डराया धमकाया जाता है। पीडि़त प्रकाश ने बताया कि रविवार को कृष्णानगर थाने में तैनात महिला दरोगा सिद्धि मिश्रा कसौली गांव स्थित पीडि़त की जमीन पर कब्जा कराने पहुंची थी। इस दौरान वहां अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही जब पीडि़त प्रकाश व उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो महिला दरोगा ने कहासुनी करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, मौके पर उन्होंने थाने से और फोर्स बुलवाकर झड़प शुरू कर दी। मौके पर महिला दारोगा ने पीडि़त की गर्भवती पत्नी के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की और फिर मोबाइल छीनकर सभी को थाने ले गई। पीडि़त का कहना है कि थाने में भी पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Tags
Lucknow