महिला ने सीएम आवास के पास किया आत्मदाह का प्रयास

पीड़िता बताया कि उसके साथ हुई थी 60 लाख की ठगी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। वहीं पास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर महिला को पकड़ लिया। पीड़ित महिला ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसके साथ 60 लाख की ठगी हुई है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन उसकी किसी प्रकार से सुनवाई नहीं कर रही। जिससे परेशान होकर मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

आपको बता दे कि गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित सीएम आवास के पास महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने एक थैले से मिट्टी का तेल निकाला और अपने पर उड़ेल लिया और आग लगाने के लिए जैसे ही माचिस निकाली वहीं तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को बुलाया और महिला को उन्हें सौंप दिया। पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले गई और पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला कि महिला का नाम रोली देवी है। वह हरदोई जिले के पिहानी की रहने वाली है।

पीड़ित महिला ने बताया कि हरदोई के निवासी विक्की मिश्रा ने उसे लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रूपये लिए थे। उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई मकान के लिए दे दी। लेकिन न तो मकान मिला और न ही आरोपी उसके पैसे वापस कर रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि पहले विक्की मिश्रा ने पैसे लौटाने की बात कही लेकिन बाद में वह धमकाने लगा कि पैसे नहीं देंगे जो करना है कर लो। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करने पर भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि न ही उसे उसके पैसे मिल रहे और न ही पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार से उसकी सुनवाई हो रही थी। विक्की ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने लखनऊ पहुंची थीं। वहीं इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि हरदोई पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस के पहुंचने पर होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post