दिनदहाड़े ऑटो चालक की चाकू से गला रेत कर हत्या

गांव के लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़कर किया पुलिस के हवाले

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ऑटो चालक दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या करने की घटना सामने आई है। आरोपी शव को हत्या के बाद सड़क किनारे फेंककर भाग रहा था तभी गांव के लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उन्मेदखेड़ा मोड़ पर की गई। मृतक की पहचान गादियाना निवासी पवन के रूप में हुई है। आरोपी मोहित उसी के गांव का रहने वाला है। लोगों को आता देख मोहित भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पवन की हत्या उसके ऑटो में ही की गई। वह ऑटो लेकर घर से निकला था। उसे रास्ते में मोहित मिल गया। मोहित सड़क पर काफी देर से टहल रहा था। उसने ऑटो देखा तो उसके सामने आकर जबरदस्ती रुकवा लिया और पवन पर हमला कर दिया। जब तक लोग पहुंच पाते तब तक में मोहित गला रेतकर भागने लगा। मृतक पवन दोनों पैर से दिव्यांग था। उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी माता शिवरानी ने बताया बेटे ने डेढ़ महीने पहले ऑटो खरीदा था। वह दिव्यांग होने के बावजूद घर का पूरा खर्च उठाता था। वह घर के खर्च के लिए बहुत मेहनत कर रहा। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी की उम्र करीब 21-22 साल की है। पूछताछ की जा रही हैं। वहीं, मृतक के भाइयों का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या हुई है। सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 साल पहले आरोपी मोहित ने पवन से बहन की शादी में 50 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसको लेकर पवन उधार के पैसे मांग रहा था, मोहित के पास पैसा न हो पाने की वजह से आज कल कहकर टाल दिया करता था। पवन को नया आॅटो खरीदना था जिसको लेकर उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। जिससे मोहित से पैसों को लेकर दबाव बनाने लगा इसी बीच मोहित ने पवन की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post