बाइक से शव दे गए साथी, घर वालों का करंट से हुई मौत से किया इंकार, साथियों ने की हत्या
हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक टेंट कर्मचारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। ग्राम भराय निवासी जितेंद्र कुमार की मौत को करंट लगने से होना बताया गया था। परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। मृतक की पत्नी विनीता ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र टेंट का काम करने हरिहरपुर गया था। उसके साथ गांव के सतीश, दीपू और तीन अन्य साथी थे। कुछ घंटों बाद ये लोग जितेंद्र के शव को बाइक पर लादकर घर छोड़ गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले की गहराई से जांच नहीं की। उनका कहना है कि जितेंद्र की मौत करंट से नहीं हुई है। उसके साथियों ने उसकी हत्या की है। परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है।
Tags
Hardoi