नशे में धुत तेज रफ्तार ऑटो चालक ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इलाज न कराने की नियत से अपने दबंग साथियों को बुलाया, फिर सभी ने मिलकर महिला को बेरहमी से पीटा

फतेहपुर (बाराबंकी)। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में रेनू देवी की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। ऑटो चालक और उसके साथी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यह घटना 29 सितम्बर 2025 की है, जब रेनू देवी अपने खेत से लौट रही थीं और तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। ऑटो चालक नशे में था उसने रेनू देवी का इलाज कराने की बजाय अपने साथियों को बुलाकर महिला के साथ गाली गलौज करते हुए महिला रेनू देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 4 अक्टूबर 2025 को महिला की मौत हो गई।

आपको बताते चलें कि यह घटना 29 सितम्बर 2025 की है। जानकारी के अनुसार, उजरवारा गांव निवासी रेनू देवी अपने खेत से लौट रही थीं। तभी गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो (संख्याः यूपी 41 सीटी 0737) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो चालक नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। ऑटो की टक्कर से महिला के सिर में गहरी चोट आई और वह लहूलुहान हो गईं।

स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और घायल महिला के इलाज के लिए वाहन चालक पर दबाव बनाया। वाहन चालक ने शुरुआत में इलाज कराने की हामी भर ली और महिला को उसके पति के साथ ऑटो में बैठाकर सीएचसी फतेहपुर के लिए रवाना हुआ। लेकिन रास्ते में ही ऑटो चालक के साथी तीन मोटरसाइकिलों से पहुंचे पहुंच गए जिनमें एक महिला भी शामिल थी। आरोप है कि उन्होंने रेनू देवी और उनके पति के साथ पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित महिला के साथ मारपीट करने पर उसके पति ने विरोध किया तो उसे भी मारने लगे। जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इतने में महिला की हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई।

पीड़ित महिला रेनू देवी के परिजनों ने किसी तरह महिला को अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए पहले फतेहपुर सीएचसी से बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाराबंकी पहुंचते पहुंचते महिला की हालत और भी गंभीर हो गई थी। बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टरों ने उन्हें देखा और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ट्राॅमा सेंटर पहुंचकर महिला का इलाज शुचारू रूप से शुरू हुआ। महिला के सिर में अत्यधिक चोट लग जाने से उसका ऑपरेशन करना पड़ा। महिला की हालत अत्यंत नाजुक थी, जिसके चलते इलाज के दौरान आज दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को सायं 4 बजे महिला की मौत हो गई।

पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल:-
  • घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की धीमी कार्रवाई के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।
  • योगी सरकार की सख्ती और “गुंडाराज खत्म करने” के दावों के बावजूद, इस मामले में पीड़ित परिवार को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।
  • अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post