घूसखोर लेखपाल निलंबित आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत

एसडीएम रामसनेहीघाट ने की कार्रवाई, आरोपी लेखपाल को किया निलंबित

बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील सड़वा भेलू गांव के रमेश कुमार ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एसडीएम अनुराग सिंह से इसकी शिकायत की है। रमेश कुमार ने बताया कि लेखपाल दीपचंद श्रीवास्तव ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। रमेश ने बताया कि उसके बेटे की तबियत खराब थी, जिसको लेकर उसके आर्थिक सहायता हेतु आय प्रमाण पत्र की जरूरत थी। आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लेखपाल दीपचंद श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने रमेश से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए 800 रूपए की मांग कर दी। रमेश ने लेखपाल को 1000 रूपए दिए जिसमें से 200 रूपए लेखपाल ने रमेश को वापस कर दिया। इस पूरी घटना का वीडिया किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेखपाल दीपचंद श्रीवास्तव ने इस आरोप से इनकार किया है कहा उन्होंने कहा शिकायतकर्ता के बेटे की तबीयत खराब थी, जिसके चलते उन्होंने शिकायतकर्ता को 1000 रूपए उधार दिए थे। वही रूपए जब रमेश ने उन्हें वापस किया तो उन्होंने स्थिति को देखते हुए 200 रूपए वापस कर दिया। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम अनुराग सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post