विधानसभा पास चोरी, विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी की फॉर्च्यूनर गाड़ी से, उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिकारिक पास, कंपनी में सर्विस के लिए दिए गए कालखंड में, सर्विस के दौरान चोरी हो गया। इस संबंध में विधायक ने थाना महाराजपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है और इस गंभीर मामले में तत्काल FIR दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है। विधायक के अनुसार, उनकी निजी चार पहिया वाहन (कार नंबर: UP 78 FF 1111, टोयोटा फार्चूनर) को दिनांक 17 मई 2025 को नियमित सर्विस के लिए कानपुर के ‘‘सनी टोयोटा’’ सर्विस सेंटर, एनएच-2, रूमा औद्योगिक क्षेत्र, इलाहाबाद रोड, रामादेवी चौराहे से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सर्विस सेंटर पर, सुबह 11 बजे जमा किया गया था। प्रथम सूचना दर्ज करने एप्लीकेशन में कहा गया कि जब 21 मई की शाम लगभग 7 बजे गाड़ी सर्विस के बाद उन्हें वापस सौंपी गई, तो उस पर चस्पा उत्तर प्रदेश विधानसभा का पास गायब था। कंपनी के जिम्मेदारों/मैनेजर से जब टेलीफोन पर शिकायत दर्ज कराई, तो कंपनी की ओर से मौखिक रूप से बताया गया कि CCTV फुटेज के अनुसार जब गाड़ी उनके परिसर में दाखिल हुई थी, तब पास लगा था, लेकिन निकलते समय वह पास नहीं था। कंपनी प्रबंधन पास चोरी की जांच कर रहा है। सुरेन्द्र मैथानी ने FIR में आशंका व्यक्त की है कि उनके नाम से निर्गत विधानसभा पास का दुरुपयोग हो सकता है और इसका प्रयोग किसी अपराधिक गतिविधि या संगठित अपराध में किया जा सकता है। उन्होंने इसे राज्य की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए, दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी सर्विस सेंटर और उसके प्रबंधन पर बनती है, क्योंकि गाड़ी, पूरी तरह से उनके नियंत्रण में थी। इस संबंध में विधायक ने, आवश्यक कार्रवाई हेतु, सूचना की प्रतिलिपि विधानसभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा सतीश महाना, एवं पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर को भी प्रेषित की है।
Tags
kanpur