कीटनाशक दुकानदार की गोली मारकर हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से अर्टिगा कार और 4 मोबाइल फोन बरामद

बाराबंकी। बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक कीटनाशक दुकानदार की हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस नेे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक अर्टिगा कार और 4 मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। यह घटना शनिवार शाम 6ः30 बजे गोडा गांव में हुई। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने 23 वर्षीय शैलेंद्र मौर्य को गोली मारकर हत्या कर दी। घायल शैलेंद्र को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिवम सिंह, प्रिंस सिंह, लकी, शुभम सिंह, सुनील सिंह और रूप सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सभी आरोपी गोड़ा गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अर्टिगा कार यूपी-32 वाईएन-9035 और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post