बुलेट से रेकी कर देता था घटना को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया
लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल के पास देवर के साथ घर जा रही महिला की पीछे से बाइस सवार युवक ने सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया था जिसे 26 मई सोमवार को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। आरोपी के कब्जे से लूटी गई एक सोने की चेन, लाॅकेट, मोबाइल फोन सहित घटना में इस्तेमाल बुलेट बरामद की है। आपको बताते चलें कि बीती 22 मई को दोपहर करीब एक बजे सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर काॅलोनी की रहने वाली महिला कृष्णा देवी लोकबंधु अस्पताल रोड पर जेबी स्काई हिल्टन के पास अपने देवर के साथ घटर जा रही थी। तभी पीछे से बाइक सवार युवक आया और उनकी सोने की चेन लूट कर फरार हो गया था जिसपर पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदता दर्ज कराया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अंत में 26 मई को कृष्णानगर अलीनगर सुनहरा के रहने वाले शुभम राजपूत को चोरी का सामान बेचने जाते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी राॅयल इनफील्ड बुलेट से पहले इलाके की रेकी की फिर अकेली महिला को टारगेट कर चेन और लाॅकेट लूट लिया। आरोपी ने बताया उसने हाल ही बुलेट बाइक खरीदी थी। आरोपी की पत्नी यूपी पुलिस में सिपाही और अयोध्या में तैनात है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये नकद इनाम भी दिया जाएगा।
Tags
Lucknow