महिला सिपाही को परिजनों ने किया था आखिरी काॅल
लखनऊ। थाना गाजीपुर क्षेत्र में महिला सिपाही का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला सिपाही ऋतु गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लाॅक में किराए के मकान में रहती थी। उसी मकान में एसआई गीता भी किराए पर रहती है। गीता ने ही पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव की रहने वाली ऋतु (27) 2019 बैच की सिपाही थी। वह कई सालों से ए ब्लॉक में किराए पर रहती थी। ऋतु सेकेंड फ्लोर और एसआई गीता ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। मंगलवार सुबह गीता ऋतु को बुलाने के लिए उसके कमरे में पहुंची। दरवाजा बाहर से बंद था। कई बार बुलाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला, तो गीता को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी, तो ऋतु का शव फंदे से लटकता दिखा। महिला सिपाही के परिजनों को सूचना दी गई। इस समय ऋतु मड़ियांव में पैरोकार के पद पर तैनात थी। इससे पहले वह गाजीपुर थाने में तैनात थी। पुलिस की अब तक की जांच में आया है कि ऋतु ने अंतिम कॉल घरवालों को की थी। वहीं एएसपी गाजीपुर अनिध्य विक्रम सिंह ने बताया जिस कमरे से महिला सिपाही का शव मिला वहां पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है पुलिस मामले की जांच पड़ताड़ कर रही है।