करीब 2 घंटे बाद गोताखोंरो के प्रसास से मिला शव
लखनऊ। बीबीडी थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की इंदिरा नगर में डूबने से मौत हो गई। वहां मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया जिससे भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, करीब 2 घंटे में शव बाहर निकाला गया। आस पास के लोगों ने बताया कि कठौता विभूतिखंड निवासी दीपांशू (13) मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से बाहर निकला था। घूमते- घूमते चारों दोस्त इंदिरा नगर के पास पहुंच गए। माधव ग्रीन के पास सभी दोस्त नहर में उतरकर नहाने लगे। इस दौरान दीपांशु गहरे पानी में चला गया। डूबता देख दोस्तों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन जबतक उसके पास पहुंचते वह काफी गहराई में जा चुका थ। दोस्तों ने आस पास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया लेकिन तब तक उनका दोस्त दीपांशु पानी में डूब गया था। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब दो घंटे बाद दीपांशु का शव मिल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर बीबीडी ने बताया अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दीपांशु के पिता कठौता विभूतिखंड निवासी सदगुरू प्राइवेट नौकरी करते हैं।
Tags
Lucknow