विश्व मानव तस्करी दिवस के अवसर पर उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

कानपुर। विज्ञान फाउंडेशन द्वारा माइग्रेंट रेसिलियंस कोलैबोरेटिव परियोजना के अंतर्गत जनपद कानपुर के सखी केंद्र वन स्टाप सेंटर रावतपुर में विभिन्न सरकारी विभागीय अधिकारियों व मजदूरों के साथ विश्व मानव तस्करी दिवस के अवसर पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर विशेष किशोर पुलिस इकाई से विधी चन्द्र यादव, मानव तस्करी विरोधी इकाई से हेड कांस्टेबल अनुपम व सोनम जी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नित्या चावला व परवेज अख्तर, विज्ञान फाउंडेशन से रामायण यादव जिला समन्वयक अंकिता तिवारी व कोर टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विज्ञान फाउंडेशन के जिला समन्वयक अंकिता तिवारी ने आए हुए पदाधिकारियों और मजदूरों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्व मानव तस्करी हमारे समाज के लिए एक चुनौती है इससे निपटने के लिए हमें प्रयास करना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामायण यादव ने बताया कि मानव तस्करी हमारे समाज के लिए कलंक है इससे निजात पाने के लिए जहां सरकारी मशीनरी प्रयासरत है वहीं नगर समाज के हर लोगों को इसके प्रति के जागरूक रह कर काम करने की जरूरत है। इसके कारण और निवारण को समझना होगा। उन्होंने इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार गरीब, वंचित और जागरूकता की कमी वाले परिवारों को इस अपराध का शिकार बनाया जाता है। इसी कड़ी में मानव तस्करी विरोधी इकाई से हेड कांस्टेबल अनुपम तिवारी व सोनम जी ने मानव तस्करी के प्रकार एवं रोकने के तौर तरीकों की जानकारी दी। सुश्री तिवारी ने बताया कि मानव तस्करी के कुछ ऐसे संकेतक है जिससे आसानी से उनकी पहचान की जा सकती है जैसे व्यक्ति डरा हो या दबाव हो, बात करने में डरता हो। ऐसे बच्चों, महिलाओं या पुरुषों के लिए महिला हेल्प लाइन 1091 पर तुरंत संपर्क करना चाहिए उन्होंने मानव तस्करी को रोकने के लिए सरकारी हेल्पलाइन नंबरो का उपयोग कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय प्रशासन को दें।कार्यक्रम के दौरान विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्राभारी विधी चन्द्र यादव जी ने विश्व मानव तस्करी दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि मानव तस्करी को रोकने के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है आंकड़ों में गिरावट आई है किन्तु अभी और प्रयास करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से परवेज अख्तर जी ने बताया कि जिला विधिक कार्यालय में किस तरह से इन मामलों पर एप्लीकेशन दे सकते हैं। इसके पश्चात विज्ञान फाउंडेशन की ओर से मानव तस्करी से संबंधित एक वीडियो (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) के माध्यम से मजदूरों को दिखाया गया कार्यक्रम का समापन करते हुए विज्ञान फाउंडेशन से जनसाथी प्रांजुल सिंह ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों व समुदाय से आए हुए मजदूर व वॉलिंटियर्स का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में कुल 52 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post