"सेफ राइड" योजना के तहत चालकों का होगा सत्यापन, पुलिस अभियान शुरू
लखनऊ। लखनऊ में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने "प्रोजेक्ट सेफ राइड" की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत ऑटो, ई-रिक्शा और टेंपो चालकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चरित्र सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। बिना सत्यापन और क्यूआर कोड वाले वाहन अब 1 सितंबर के बाद सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को शहर भर के प्रमुख चौराहों और स्टैंडों पर पुलिस टीमों ने वाहन चालकों और स्वामियों को योजना की जानकारी दी और उन्हें http://lucknowpolice.up.gov.in/erickshaw/ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया। चौराहों पर चला अभियान, अधिकारियों ने दी जानकारी : हुसड़िया चौराहे पर पहुंचे एसीपी गोमतीनगर बृज नारायण सिंह और इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र त्रिपाठी ने चालकों से संवाद कर योजना की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन और सत्यापन के बाद वाहन को क्यूआर कोड जारी किया जाएगा, जिसे वाहन के अगले हिस्से पर चिपकाना होगा। इस कोड को यात्री स्कैन कर चालक और वाहन स्वामी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कैसरबाग, चारबाग, हजरतगंज, अटल चौक और जीपीओ क्षेत्रों में भी पुलिस टीमों ने अभियान चलाया। एसीपी रत्नेश सिंह, इंस्पेक्टर श्रीकांत राय, अंजनी मिश्रा और विक्रम सिंह ने चालकों को योजना से अवगत कराया। वर्दी और क्यूआर कोड अनिवार्य, जनता से सहयोग की अपील : डीसीपी क्राइम व यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि सभी चालकों को परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित स्काई ब्लू रंग की वर्दी पहननी होगी। वाहन स्वामी को यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई नया चालक वाहन चला रहा है, तो उसका भी सत्यापन हो। बिना क्यूआर कोड और सत्यापन के वाहन को "नॉट वेरीफाइड" की श्रेणी में माना जाएगा।
योजना से जुड़ी मुख्य बातें
- रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट: lucknowpolice.up.gov.in/erickshaw
- ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, फोटो और चरित्र प्रमाणपत्र अनिवार्य
- चरित्र सत्यापन UPCOP App या वेबसाइट से किया जा सकता है
- 31 अगस्त तक डाउनलोड रसीद वाहन पर चिपकाई जाए
- क्यूआर कोड के बिना वाहन 1 सितंबर से प्रतिबंधित होंगे
- क्यूआर कोड वाला वाहन ही सुरक्षित यात्रा का विकल्प माना जाएगा
पुलिस ने अपील की है कि यात्री केवल उन्हीं वाहनों का उपयोग करें जिन पर क्यूआर कोड चस्पा हो, और वाहन चालक का विवरण स्कैन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। किसी भी अनियमितता की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
Tags
Lucknow