फतेहपुर, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने तहसील फतेहपुर क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 25 अगस्त 2025 से तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है। संगठन ने उपजिलाधिकारी व तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ज्ञापन में संगठन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार तहसीलदार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर भूमिहीन व जरूरतमंदों को भूमि आवंटन, अवैध कब्जों की शिकायतों का निस्तारण, तथा बंद किए गए रास्तों को तत्काल खोलने जैसी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, और बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग व गलत बिल की समस्या का समाधान, किसानों को समय पर विद्युत आपूर्ति, नहरों में पानी की उपलब्धता, और सूखे क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था की भी मांग की गई है। किसान यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि कई गांवों में वर्षों से खड़ंजा, सड़क और पुल निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए, जिससे किसानों को मंडी तक फसल पहुँचाने में परेशानी हो रही है। खाद-बीज की आपूर्ति में कमी और डीएपी की समय पर उपलब्धता तथा काला बाजार रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने की मांग की गई। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 24 अगस्त 2025 तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 25 अगस्त से होने वाला धरना-प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं। आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यह ज्ञापन बाबादीन वर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन), अमर सिंह (तहसील अध्यक्ष) और समीर यादव (युवा मंडल अध्यक्ष) द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर संगठन पदाधिकारी नूर मोहम्मद, अरविंद वर्मा, हरिशचंद्र वर्मा, मुकेश कुमार (मीडिया प्रभारी), हाजी इलियास, अवधराम यादव, दिनेश यादव, रामकरण यादव, चंद्रपाल यादव, प्रेम नारायन वर्मा, बालकराम वर्मा, माताप्रसाद, पंकज वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Barabanki