स्वतंत्रता दिवस पर भगौली चौकी में तिरंगे को सलामी

देशभक्ति की शपथ लेकर गूँजे राष्ट्रभक्ति के नारे

बड्डूपुर, बाराबंकी। थाना बड्डूपुर के अंतर्गत आने वाली भगौली चौकी में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जहाँ चौकी प्रभारी विनय कुमार ने पूरे सम्मान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। ध्वजारोहण के पश्चात चौकी प्रभारी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को देश की संप्रभुता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर दीवान मोहम्मद अबरार, का0 नीरज कोरी, का0 हरीश चंद्र पटेल, का0 प्रवीण कुमार निषाद, अरविंद कुमार यादव, का0 संदीप कुमार सहित समस्त चौकी स्टाफ मौजूद रहा। चौकी प्रभारी विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने सभी से समाज में अमन-चैन बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के लिए सतर्क व समर्पित रहकर कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों और उपस्थित जनों में देशभक्ति का उत्साह और भी प्रबल हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post