राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भगौली तीर्थ में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण

भगौली तीर्थ, बाराबंकी। आज़ादी के अमृत महोत्सव की गूंज के बीच राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भगौली तीर्थ में 15 अगस्त का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और गर्व से भरा राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए चिकित्सालय परिसर में एक पौधा भी लगाया गया, जो आने वाले वर्षों में हरियाली और जीवन का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम में डॉ. अरविंद कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट भगवानदीन, भारत प्रसाद, सूरज श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही। देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और भारत की एकता, अखंडता एवं विकास के लिए तन-मन-धन से योगदान देने का संकल्प लिया। "वृक्ष लगाना सिर्फ प्रकृति को सजाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन देना है"— इस संदेश के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post