गर्मजोशी से पत्रकारों ने किया स्वागत, जनसूचना अधिकार पर दी वृहद जानकारी, मौके पर उपस्थित रहे एसडीएम खागा
फतेहपुर/खागा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक निजी कार्यक्रम में पी एन द्विवेदी राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार का आगमन डाक-बंगला खागा में दिनांक 16/08/2025 दिन शनिवार को लगभग शायं 4:30 बजे हुआ। जहां पर भारी संख्या में पत्रकारों व समाजसेवियों ने बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रतिमाओं के साथ पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। फतेहपुर जनपद की धरती खागा का एक बड़ा ही अनोखा इतिहास रहा है। जिसके कारण आज भी तहसील खागा अपनी पहचान के लिए मोहताज नहीं है। अत्यंत सरल मृदुभाषी पीएन द्विवेदी राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने जैसे ही जनसूचना अधिकार पर बोलना शुरू किया तो लोगों ने बड़े ही धैर्य का परिचय देते हुए सुना और आत्मसात किया।सरल एवं प्रभावशाली मृदुभाषी पीएन द्विवेदी राज्य सूचना आयुक्त को सुनने के लिए लोगों को जहां कहीं जगह मिली वहीं पर कुछ तो बैठे पर काफी लोग खड़े होकर सुनते नजर आए। शासन द्वारा निर्धारित नीति जनसूचना अधिकार अधिनियम सन् 2005 के विषय में वृहद जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने इस नियम के माध्यम से किसी भी क्षेत्र की जानकारी घर बैठे ली जा सकती है। यहां तक भी कहा कि यदि आप आनलाइन सुविधाएं सम्पर्क के माध्यम से लेना चाहते हैं तो सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और सहजता से समस्या या जानकारी को साझा कर सकते हैं। यह इतना सरल हो गया है कि अब लोगों को किसी भी विभाग की जानकारी लेना समस्या नहीं समाधान देता है। आयुक्त महोदय ने यह भी कहा कि अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप हमारे पोर्टल ऐप को डाउनलोड करें और सहजता से जानकारी जुटाएं। सायं काल आरती पूजन कार्यक्रम में शामिल हो कर TV9भारत के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार पंकज त्रिपाठी दिल्ली निवासी टेसाही बुजुर्ग खागा के निवास पर पहुंचने के बाद फतेहपुर की धरती से वापसी करेंगे। ऐसा कार्यक्रम जो एक यादगार शाम देकर चला गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुनील गुप्ता, अवधेश द्विवेदी ब्यूरो चीफ अमर उजाला अलीगढ़, आनंद मिश्रा हिंदुस्तान खागा, रितेश पांडेय अध्यक्ष प्रेसक्लब, डॉ सूर्यकांत शुक्ला, रोहित गुप्ता अमृत प्रभात, बालाजी सेवा समिति से महेंद्र गुप्ता सुशील गांधी उमेश केसरवानी के साथ वरिष्ठ पत्रकार कवि साहित्यकार की पहचान को संजोए हुए केदारनाथ शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Lucknow