अनियंत्रित बाइक खेत में बंधे ब्लेड वाले तार से टकराई, दो युवक गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर (बाराबंकी)। थाना फतेहपुर क्षेत्र के ररिया गांव के पास मंगलवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार दो युवक खेत में बंधे प्रतिबंधित ब्लेड वाले तार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायल हुए युवकों की पहचान दुर्गेश (24) पुत्र अर्जुन निवासी इसरौली और सुभाष (25) पुत्र रामचंद्र निवासी रीवा रतनपुर थाना देवां के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दुर्गेश अपने मित्र सुभाष के साथ ग्राम बुधेडा अपनी बहन के घर गया था। वापसी के दौरान ररिया गांव के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खेत में बंधे धारदार तार से जा टकराई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अवनीश चौधरी की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रशासनिक रोक के बावजूद भी किसान खेतों की सुरक्षा के लिए प्रतिबंधित ब्लेड वाले तारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण आए दिन ऐसे गंभीर हादसे सामने आ रहे हैं। यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीणों की लापरवाहियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post