भगौली तीर्थ, बाराबंकी। भगौली पुल से नहर मार्ग होते हुए बाबा कुटी तक जाने वाली सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। सड़क के दोनों किनारों पर घनी झाड़ियां और बेतरतीब उगी वनस्पतियों ने रास्ते को संकरा बना दिया है। वहीं, मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बनने से वाहन चालकों के लिए आवागमन जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की इस स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। दोपहिया/चारपहिया वाहन चालक विशेष रूप से परेशान रहते हैं और कई बार सड़क की खराब हालत के चलते हादसे भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है बारिश के मौसम में अक्सर सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाता है जिसके कारण कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं, बीते दिनों में इस समस्या की शिकायत कई बार की गई, लेकिन शासन-प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराई जाए और किनारे की झाड़ियों की कटान कराकर मार्ग को दुरुस्त किया जाए, ताकि आवागमन सुरक्षित और सुगम हो सके।
Tags
Barabanki