पटाखा बनाने के लिए बारूद का ढेर लगा मिला तो होगी जेल: डीजीपी

लापरवाही मिली तो नपेंगे थानेदार, सर्किल अफसरों की भी होगी जवाबदेही

लखनऊ।
अवैध पटाखा रखना और बनाना महंगा पड़ सकता है। दोषी पाए जाने पर न सिर्फ पूछताछ नहीं, बल्कि जेल भी जाना पड़ सकता है। बीते दिनों और हाल ही में राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट के दौरान हुई मौतों पर यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने इसकी रोकथाम के लिए सभी जिलों के पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अधीक्षक को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही सामने आने पर संबंधित थाने के कोतवाल व एसओ के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के किसी भी जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों को न चलने दिया जाए। विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अवैध पटाखा फैक्ट्रियों को संचालित करने वालों पर कार्रवाई हो और इसकी जिम्मेदारी सर्किल अफसरों, इंस्पेक्टरों व एसओ सौंपी जाए। पुलिस मुख्यालय से जारी हुई प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने निर्देश देते हुए कहा कि बीते दिनों और हाल ही में पटाखा फैक्ट्रियों में हुए विस्फोट के दौरान कई लोगों की मौत हो गई। अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में विस्फोट की लगातार हो रही घटनाओं की रोकथाम के लिए डीजीपी ने विशेष चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यूपी के सभी पुलिस अफसर अपने-अपने मातहतों के साथ बैठक कर उन्हें चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post