बंथरा के हरौनी रेलवे स्टेशन के पास हुआ एनकाउंटर, अवैध असलहा और कारतूस बरामद
लखनऊ। एक लड़की के साथ शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म करने के एक आरोपी को बंथरा क्षेत्र के हरौनी रेलवे स्टेशन के पास से बंथरा पुलिस ने पकड़ लिया। रविवार सुबह तड़के गिरोह के सरगना को पुलिस ने हरौनी रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक 315 बोर का अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि बंथरा क्षेत्र में कुछ वहशियों ने एक नाबालिग बालिका से गैंगरेप किया है। उन्होंने कहा कि इस सूचना पीड़ित परिवार की तहरीर पर बंथरा थाने में बलात्कार की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई थी। पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी कि रविवार सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली कि बंथरा क्षेत्र स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन के पास नामजद आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर उन्हें दबोचने के की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस टीम पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली जा धंसी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंथरा क्षेत्र स्थित हरौनी गांव निवासी ललित कश्यप के रूप में हुई। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी का दावा है कि उसके दूसरे साथी उपरोक्त निवासी मेराज को हरौनी रेलवे के पास से ही पुलिस की दूसरी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में गिरफ्तार ललित कश्यप का ही एक साथी मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बताया जा रहा ललित कश्यप इससे पहले भी जुआ और चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस को इसके पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है।
Tags
Lucknow