अखिलेश का सरकार पर तंज कहा दिवाली पर फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद

स्टार विभाजक बनकर गए हैं, योगी पर अखिलेश यादव का तंज, बोले बिहार उन्हें स्वीकार नहीं करेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिवाली के अवसर पर मनाए जाने वाले दीपोत्सव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। दीपावली से ठीक पहले बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह ‘निकम्मी’ साबित हुई है। जनता को अब इससे किसी भी तरह की सुविधा की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए। अखिलेश ने क्रिसमस का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे दुनिया भर में उस दौरान शहर रोशनी से जगमगाते हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश को भी होना चाहिए। इस सरकार से ऐसी उम्मीद करना व्यर्थ है।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आज धनतेरस है, इसलिए किसी के बारे में ज्यादा भला-बुरा मत कहिए। एक सवाल के जवाब पर सरकार पर तंज कसा कि दिवाली पर फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद की जा सकती है? जिसने बिजली बनाई नहीं, वो बिजली देंगे कैसे? उन्होंने कहा कि आजकल लोग भेडिय़े की दहशतगर्दी से परेशान हैं। अभी तक छतों पर सांड चढ़ रहा था, अब तो गुलदार भी छतों पर चढ़ रहा है। कुछ ही दिनों में 52 लोगों पर हमले हो चुके हैं। समाजवादी लोग बुल और बुलडोजर दोनों के खिलाफ हैं। दिवाली पर कुम्हार परेशान हैं। सपा सरकार बनी तो दिवाली पर सरकार कुम्हारों से एक करोड़ दीये खरीदा करेगी। अखिलेश ने आगे कहा कि कानपुर के अखिलेश दुबे के घर बुलडोजर नहीं चलेगा। उस पर कार्रवाई हुई तो सरकार के कई अफसर फंस सकते हैं। अब उसकी जान की फिकर हम सबको करनी है। नए कमिश्नर को यह कहकर भेजा गया है कि अब उसके खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं किया जाएगा। अखिलेश ने आगे कहा कि हमारे सीएम बिहार में पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक बनकर गए हैं। हम कहते हैं वह स्टार प्रचारक नहीं बल्कि, स्टार विभाजक बनकर गए हैं। बिहार साम्प्रदायिक लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
सरकार पहला झूठ यही बोल रही है कि आठ साल हुए हैं। जबकि सरकार 9 वर्ष होने वाले हैं। अब सिर्फ एक आखिरी बजट आना है, इस सरकार का। पहले बिजली बेचना चाह रहे थे, अब निजीकरण भी नहीं कर पा रहे हैं। सपा मुखिया ने आगे कहा कि हमारे समय में सरकार का बजट चार लाख करोड़ था। तब हमने स्टेडियम बनवाया, मेट्रो बनवाया, एक्सप्रेसवे बनवाया। अब सरकार का बजट आठ लाख करोड़ रुपये हो गया है, काम का पता नहीं। सरकार विभागों में चोरी नहीं रोक पा रही है। इसीलिए तो विधायकों के घरों में चोरी हो रही है। अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सरकार निकम्मी है, इससे बिजली की उम्मीद मत करो। क्रिसमस के समय पूरी दुनिया रोशन होती है, महीनों तक उत्सव चलता है, लेकिन हमारे यहां सरकार दीयों और मोमबत्तियों के भरोसे दीपावली मनाने को मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अब सरकार बदलनी होगी, क्योंकि वर्तमान सरकार विकास नहीं, दिखावा कर रही है। हम वादा करते हैं कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी, तो यूपी में ऐसी रोशनियां होंगी जो पूरे भारत में मिसाल बनेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post