चटोरी गली में बवाल, दबंगों ने युवक को पीटा

मौके पर पहुंची पुलिस से दबंग युवकों ने हाथापाई करने के साथ दी गालियां

लखनऊ। राजधानी लखनऊ 1090 के पास मशहूर चटोरी गली के नाम से लगने वाली मार्केट में दबंग युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस से युवकों ने गालीगलौज की और मौके से फरार हो गए। गौतमपल्ली पुलिस ने घटना में शामिल युवकों की पहचान शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर रात चटोरी गली में कुछ युवक आपस में कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते युवकों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया जिसमें दबंग युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने जब विवाद शांत कराने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों के अनुसार दबंगों ने पुलिस के गिरेबान को पकड़ा और गालीगलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दबंग युवकों की पहचान कर रही है। पुलिस के मुताबिक दबंग युवकों की पहचान हो गई है। जल्द ही पुलिस टीम से अभद्रता और मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post