हार्ट अटैक से 26 वर्षीय डाॅक्टर की मौत

लोहिया के हॉस्टल में बिगड़ी तबियत, चार घंटे में तोड़ा दम

लखनऊ। डाॅ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डाॅ विवके एमबीबीएस टेªनी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार रात खाने के 2 घंटे बाद अचानक उन्हें उल्टियां होने के साथ-साथ सीने में दर्द होने लगा। अचानक उन्हें अस्पताल ले जाकर ईसीजी और ट्राॅप-टी जांच कराई गई। अस्पताल में 3 घंटे इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। डाॅ विवेक 2018 बैच के एमबीबीएस पास किया था और लोहिया संस्थान में इंटर्न के रूप में तैनात थे। लोहिया संस्थान के कार्डियोलाॅजजी विभाग के प्रमुख और मीडिया सेल के इंचार्ज प्रो. भुवन चंद तिवारी ने बताया रात करीब 11 बजे डाॅ विवेक की तबियत विगड़ने लगी, उल्टियों के साथ अचानक सीने में दर्द होने लगा तुरंत उन्हें इमरजेंसी में लाया गया। उनकी ईसीजी और ट्राॅप-टी जांच कराई गई। सभी जांचें जार्मल थीं। एसे में एक बार दुबारा से उनकी जांच कराई गई। दूसरी बाद जांच निगेटिव आई। कई बार ऐसा होता है कि सीवियर हार्ट अटैक होने के बावजूद जांच में रिपोर्ट निगेटिव आती है। इमरजेंसी में एक्सपर्ट डाक्टर की टीम द्वारा उनका इलाज चला, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। डाॅ विवेक को कई सालों से बीपी और डायबिटीज थी वह इसकी रेगुलर दवा का सेवन करते थे। लोहिया संस्थान के शहदी पथ स्थित एमबीबीएस इंटर्न हाॅस्टल में रहते थे, अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। प्रो. भुवन तिवारी ने कहा कि कम उम्र में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मौत होने के कई मामले सामने आए हैं ऐसे में हार्ट को लेकर बेहद सजग रहने की जरूरत है। डाॅ विवेक को शुगर और बीपी की कई सालों से शिकायत थी ऐसे में हार्ट फेल होने की समस्या को नकारा नहीं जा सकता। वह मूल रूप से रहेटुआ परसरामपुर, रामपुर बाजार के पास जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। उनके परिवार के लोग गुरूवार को उनके शव को प्रतापगढ़ लेकर चले गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post