डीएम और एसपी ने थाना दरियाबाद व टिकैतनगर में की जनसुनवाई जिले के सभी थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस

डीएम और एसपी ने थाना दरियाबाद व टिकैतनगर में की जनसुनवाई जिले के सभी थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने थाना टिकैतनगर व दरियाबाद में थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान अधिकारी द्वय ने जनता के विभिन्न प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतों का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करने, निस्तारण प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी लाने के भी निर्देश दिए। थाना टिकैतनगर में जिलाधिकारी के समक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल व इनके विपक्षी महबूब निवासीगण कस्बा इचैली सहन के विवाद के सम्बंध में प्रस्तुत हुए जिस पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से सुलह समझौता करवा के प्रकरण का निस्तारण करवाया। दरियाबाद में आवेदक बद्रीप्रसाद निवासी भेसौली व रूबी निवासी बीकापुर द्वारा प्रार्थीगण की स्वामित्व की जमीन अवैध कब्जे की लिखित शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की सँयुक्त टीम को मौके पर भेजकर नियमानुसार त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे अतिरिक्त प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर विजय यादव सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह चैकी इंचार्ज सुखी पुर कांस्टेबल कमल सेन दीवान अजीत दीवान नरेंद्र यादव यादव सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

प्रकरणों में आवेदक से दूरभाष पर वार्ता कर लिया गया फीडबैक

अधिकारी द्वय ने निस्तारित मामलों की समीक्षा करते हुए थाना टिकैतनगर में निस्तारित प्रार्थना पत्र आवेदक श्री छेदीराम निवासी कोठरी गौरिया के प्रकरण में आवेदक से दूरभाष से बात की और फीडबैक लिया इसी प्रकार थाना दरियाबाद में आवेदिका सुषमा देवी के प्रार्थना पत्र में भी फीड बैक लिया गया उभय प्रकरणों में आवेदक जन द्वारा की गई कार्यवाही से सन्तुष्टि व्यक्त की गई। इस दौरान तहसीलदार सिरौलीगौसपुर व तहसीलदार रामसनेही घाट, प्रभारी निरीक्षक सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



जैदपुर थाना में प्रभारी संतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई सुनवाई

बाराबंकी। जैदपुर थाना परिसर में आज शनिवार करीब 2 बजे तक थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र से आने वाली सभी शिकायतों की सुनवाई की गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र से आने वाली सभी शिकायतों की सुनवाई की गई है। जिनमें कुछ शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया है। तथा अन्य शिकायतों के संबंध में टीम गठित कर उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। लेकिन मजे की बात यह है कि कितनी शिकायतें आयी व कितनी निस्तारित हुई इसका कोई ब्योरा मीडिया तक सुलभ नहीं हो पाया।



Post a Comment

Previous Post Next Post