अपना दल एस की विधानसभा बैठक संपन्न

अपना दल एस की विधानसभा बैठक संपन्न

बाराबंकी।
अपना दल एस की विधानसभा बैठक कुर्सी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत दोहाई, मुड़ाभारी, दादनपुर सरवा, असोहना, पहपटपुर में सम्पन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष लखनऊ मंडल (प्रभारी विधानसभा कुर्सी) शामिल हुए। बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूती देने के लिए लोगों से चर्चा की गई, जिससे आने वाले समय में पार्टी के वर्चस्व को और बढ़ाया जा सके। इस मौके पर डा नीरज पटेल (प्रदेश सचिव), विपिन वर्मा (विधानसभा अध्यक्ष कुर्सी), अनूप वर्मा, डा इंद्रपाल वर्मा, डा विवेक गौतम, राम बरन वर्मा सहित कई लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post