ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर विशाल भण्डारा का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर विशाल भण्डारा का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सी-2498 निकट हनुमान वाटिका मन्दिर, इंदिरा नगर, लखनऊ में बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा सुबह 9ः00 बजे से प्रारम्भ हुआ और प्रभु की इच्छा तक चला। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की शुरुआत हनुमान जी की पूजा-अर्चना और भोग अर्पण से हुई। आयोजनकर्ता रविन्द्र मिश्रा, अभिषेक शुक्ला एवं निशीथ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। रविन्द्र मिश्रा ने कहा कि बड़ा मंगल लखनऊ की संस्कृति है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण इसका आयोजन नही हो सका। परन्तु इस वर्ष इसका भब्य आयोजन हो रहा है उसी क्रम में हम सभी भी इसका आयोजन कर रहे हैं। इस प्रथम बड़े मंगल पर हम बजरंग बली से प्रार्थना करते है कि पुनः हमारे देश मे कोरोना महामारी न आये व सभी का कल्याण हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में प्रत्येक वयक्ति को सहभागिता करना चाहिए जिससे इस प्रचंड गर्मी में राहगीरों को राहत मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक शुक्ला का विशेष योगदान रहा। अभिषेक शुक्ला ने कहा कि भंडारा समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। एक साथ प्रसाद ग्रहण करने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। साथ ही संस्कृति और परंपराओं को संजोने का अवसर देते हैं। निशीथ श्रीवास्तव ने कहा कि यह भंडारा धार्मिक श्रद्धा और जनसेवा की भावना से किया गया। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की सराहना की और आयोजकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संदीप बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूर्व मंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post