छप्पर के विवाद ने पकड़ा तूल, दबंगों ने पांच लोगों को पीटा गंभीर घायल

छप्पर के विवाद ने पकड़ा तूल, दबंगों ने पांच लोगों को पीटा गंभीर घायल

बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैसनपुरवा दुर्गापुर नौबस्ता गांव में सोमवार देर रात छप्पर रखने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के दबंगों ने एक परिवार के पांच लोगों को जमकर पीट दिया। पीड़ित राम सहारे ने पुलिस को बताया कि गांव के विद्या प्रसाद, विकास, इंद्रभान, अंबर सिंह, राम सिंह, जसकरण और फूल देवी ने छप्पर रखने को लेकर गाली-गलौज की, विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं बचाव में आए उनके भाई कुसमेश, पिता शंकर, माता धीरजा, पत्नी मंजू देवी और भाभी सीमा देवी को भी नहीं बख्शा। मारपीट में घायल लोगों को सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। पीड़ितों का आरोप है कि अस्पताल इलाज करने की बजाय उन्हें इमरजेंसी के डाॅक्टर ने अस्पताल से बाहर कर दिया। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि पीड़ित राम सहारे की शिकायत पर मारपीट करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post