बेटे का टूटा पैर, माँ के सीने में आई चोट
लखनऊ। थाना गाजीपुर क्षेत्र में सेक्टर 17 में एक युवक अपनी माँ को घर के सामने स्कूटी चलाना सीखा रहा था, अचानक स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और वहीं पास में लगे बिजली के पोल से जा टकराई। स्कूटी की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी के आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी पर सवार माँ और बेटा बिजली पोल से टकराकर गिर पड़े, जिसके चलते माँ और बेटे दोनों घायल हो गए। काॅलोनी में रहने वाले लोग माँ और बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लोगों प्राप्त जानकारी अनुसार माँ के सीने में चोट आयी है वहीं बेटे का पैर टूट गया जिसपर प्लास्टर चढ़ाया गया है। डाॅक्टरों ने अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया। काॅलोनी के लोगों का कहा महिला का सिर बिजली के पोल से लड़ते-लड़ते बचा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Tags
Lucknow