तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर से 100 मीटर दूर मिला शव

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर से 100 मीटर दूर मिला शव



बांदा। जिले के ग्राम तिंदवारा में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 9 वर्षीय पवन और 7 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है। दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहे थे। जब वे लंबे समय तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। दोपहर करीब एक बजे घर से 100 मीटर दूर स्थित तालाब में बच्चों की चप्पलें तैरती मिलीं। बच्चों के पिता संतोष ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में उतरकर खोजबीन की। करीब 15 मिनट बाद दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए। घटना की सूचना मिलते ही बिसंडा थाना प्रभारी कौशल सिंह पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक बच्चों के पिता संतोष परदेश में मजदूरी करते हैं। वे अपनी बहन के बेटे के दाहिनवारा कार्यक्रम के लिए कुछ दिन पहले ही गांव लौटे थे। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने बताया कि परिवार को नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और दाहिनवारा कार्यक्रम को रोक दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post