- कब्जे से सोने की चेन व अपाचे बाइक बरामद
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया
- आरोपियों ने 22 अगस्त को इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने इंदिरानगर थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। आपकों बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में हो रहीं चेन स्नेचिंग की घटनाओ को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की टीम एक्शन मोड में है। पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। रोजाना अलग-अलग थानों से हो रही गिरफ्तारी के बीच लखनऊ पुलिस की क्राइम सर्विलांस टीम (पूर्वी जोन) और इन्दिरानगर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई ने बीते 22 अगस्त को हुई महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल दो शातिर स्नेचरों को शनिवार को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी के बीच शातिर चेन स्नेचरों के कब्जे से लूटी गई चेन और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्दिरानगर थाना क्षेत्र में बीते 22 अगस्त को हुई चेन स्नेचिंग की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल सर्विलांस टीम गठित की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तेजी से हो रही अभियुक्तों की तलाश के बीच इंदिरानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अहान अली (25) और साहिद अली (23) के रूप में हुई है, जो हसनगंज के आजाद नगर के रहने वाले हैं और अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ये शातिर अपराधी राह चलती महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग करते थे। इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और अन्य थानों में दर्ज पुराने मामलों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 176/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की।
Tags
Lucknow