लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तीन चोरी की स्कूटी बरामद हुई हैं, जिनमें से एक स्कूटी 25 अगस्त को चोरी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाल विहार मोड, सेक्टर 17 के पास चोरी की स्कूटी के साथ मौजूद है। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी पिंटू द्विवेदी (उम्र 29) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आदित्य शर्मा की चोरी हुई स्कूटी बरामद हुई थी, जिसकी रिपोर्ट गाजीपुर थाने में दर्ज थी। पूछताछ के दौरान पिंटू ने कबूल किया कि उसने दो और स्कूटी चोरी करके पुरानी पावर हाउस और गुमटी के बीच छुपा रखी हैं, जिन्हें वह अच्छे दाम पर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों स्कूटी भी बरामद कर लीं। इनमें से एक स्कूटी एक महीने पहले क्राउन मॉल के पास से और दूसरी तीन-चार दिन पहले इंदिरा नगर के सेक्टर 12 से चोरी हुई थी। पुलिस ने पिंटू द्विवेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जाँच कर रही है। पिंटू की गिरफ्तारी से शहर में वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सिद्धान्त सिंह, अभिषेक पाण्डेय, आनन्द मिश्रा, का0 मनीष सिंह, रविन्द्र सिंह, जगपाल रहे।
Tags
Lucknow