सरकारी योजनाओं के लिए लोहिया संस्थान को मिला सम्मान

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को जरूरतमंदों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि संस्थान के सतत प्रयासों और समाज के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

संस्थान ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हजारों ग़रीब और ज़रूरतमंद रोगियों तक निशुल्क एवं रियायती स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। संस्थान के निदेशक प्रो. सी. एम. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “ डॉ. संस्थान सदैव से गरीब और वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने केलिए प्रतिबद्ध है। यह सम्मान उनकी टीम के अथक परिश्रम और सरकार की दूरदर्शी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है। प्रो. विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि संस्थान की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर वास्तव में ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान निरंतर ऐसी पहल करता रहेगा ताकि और अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

प्रो. भुवन चंद्र तिवारी, विभागाध्यक्ष, हृदय रोग विभाग ने कहा कि संस्थान द्वारा विशेष रूप से हृदय रोग, कैंसर और गंभीर बीमारियों के उपचार में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बड़ी संख्या में रोगियों को लाभ पहुंचाया गया है। इस उपलब्धि से संस्थान न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने वाला एक आदर्श मॉडल बनकर उभरा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post