एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा अवैध शराब से लदा पिकअप

चंडीगढ़ में रही सेल को अनुमन्य, 100 पेटी बरामद

लखनऊ। राजधानी मुख्यालय के समीप मंगलवार को लखनऊ आबकारी निरीक्षकों की टीम ने आगरा एक्सप्रेस वे के पास से गुजर रहे एक पिकअप से 100 पेटी अवैध शराब बरामद किया जोकि चंडीगढ़ में सेल को अनुमन्य रही। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी करूणेंद्र सिंह ने तरूणमित्र टीम को बताया कि उच्चादेश पर लगातार जनपद के सीमाओं के अलावा खासकर एक्सप्रेस वे रूटों पर भी हमारे निरीक्षकों की टीमें लगाई गई हैं। फिर मुखबिर की पूर्व सूचना के तहत मंगलवार को चेकिंग अभियान के तहत उपरोक्त धरपकड़ हुई। डीईओ लखनऊ के अनुसार ब्रांड रॉयल जनरल की कुल 100 पेटी जिसमें 29 पेटी 750 एमएल, 35 पेटी 375 एमएल, 36 पेटी 180 एमएल के अलावा एक अदद वाहन महिंद्र पिकअप पकड़ा गया। साथ ही मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार करते हुए कोतवाली पारा पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रवर्तन कार्रवाई करने वाले आबकारी निरीक्षकों की टीम में मुख्य रूप से अखिल गुप्ता-सेक्टर 10, प्रदीप भारती प्रवर्तन एक लखनऊ प्रभार, अखिलेश कुमार क्षेत्र 2, विजय कुमार सेक्टर नौ और स्थानीय पुलिस टीम भी शामिल थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post