दबंगों ने बाप-बेटे को जमकर पीटा, बाइक सायलेंसर से पैर जलाया

दुकान से सामान लेकर लौटते समय घटना को दिया अंजाम

लखनऊ।
महानगर थाना क्षेत्र में दबंग युवकों ने दुकान से सामान लेकर लौट रहे बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी। यहां तक हमलावर दबंगों ने बेटे के पैर को बाइक के सायलेंसर से जला दिया। लात घूंसों से बाप-बेटे दोनों को जमकर पीटा। इस मामले में पीड़ित ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। न्यू हैदराबाद निवासी पीड़ित ध्रुव अस्थाना ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1ः30 बजे वह सामान लेने के लिए मारवाड़ी की शॉप पर गए थे। जब वे बाहर आए तो देखा कि राजेश नाम का एक युवक उनकी बाइक पर बैठा हुआ था। ध्रुव ने उसे उतरने को कहा तो वह उल्टा गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान राजेश ने फोन कर 10-15 साथियों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में वहां पहुंचे युवकों ने ध्रुव और उनके पिता अंजनी अस्थाना पर हमला कर दिया। ध्रुव के मुताबिक, हमलावरों ने पहले दोनों को खींचकर पीटा, फिर जबरदस्ती उनके पैर को सायलेंसर से जला दिया। इतना मारा कि सिर, पेट और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post