शादी से एक महीने पहले काटा प्राइवेट पार्ट, इसलिए तबाह कर दी उसकी जिंदगी
आगरा के बरहन में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाभी ने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। वो देवर की अपनी बहन से शादी कराना चाहती थी। मना करने पर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। आगरा के बरहन में एक भाभी ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। बताया गया है कि भाभी ने देवर को बहाने से कमरे में बुलाया, इसके बाद ये हरकत कर डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में देवर को एसएन आगरा पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। गांव खेडी अडू निवासी कंचन सिंह के छह पुत्रों में पांचवां योगेश कुमार हल्द्वानी अल्ट्राटेक सीमेंट में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर है। दिवाली पर रविवार को वह घर आया था। सोमवार को परिवारीजनों के साथ दिवाली की पूजा करके बाहर सो रहा था। योगेश की भाभी अर्चना अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब दो बजे अर्चना ने योगेश को कमरे में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया।
Tags
Crime
