भाभी नहीं शैतान..., देवर का प्राइवेट पार्ट काटा और फिर...

शादी से एक महीने पहले काटा प्राइवेट पार्ट, इसलिए तबाह कर दी उसकी जिंदगी

आगरा के बरहन में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाभी ने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। वो देवर की अपनी बहन से शादी कराना चाहती थी। मना करने पर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। आगरा के बरहन में एक भाभी ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। बताया गया है कि भाभी ने देवर को बहाने से कमरे में बुलाया, इसके बाद ये हरकत कर डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में देवर को एसएन आगरा पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। गांव खेडी अडू निवासी कंचन सिंह के छह पुत्रों में पांचवां योगेश कुमार हल्द्वानी अल्ट्राटेक सीमेंट में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर है। दिवाली पर रविवार को वह घर आया था। सोमवार को परिवारीजनों के साथ दिवाली की पूजा करके बाहर सो रहा था। योगेश की भाभी अर्चना अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब दो बजे अर्चना ने योगेश को कमरे में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया।

योगेश की चीख-पुकार सुनकर भाभी रविता समेत परिवार के अन्य लोग उसके कमरे की ओर भागे। कमरा अंदर से बंद था। भाभी रविता ने बताया कि परिवार के लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो अर्चना मौजूद थी। उसने कहा कि योगेश का प्राइवेट पार्ट काट दिया है। परिवार के लोग योगेश को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इधर, अर्चना पति और बच्चों के साथ घर से भाग गई। योगेश को डाक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया। भाभी रविता ने बताया कि जिठानी अर्चना सास-ससुर और योगेश पर अपनी बहन से रिश्ता करने का दबाच बना रही थी। स्वजन लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने योगेश का रिश्ता मैनपुरी में कर दिया था। अगले महीने उसकी शादी होनी थी। जिससे क्रुद्ध होकर अर्चना योगेश और परिवार के लोगों को धमकी दे रही थी। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपित अर्चना के विरुद्ध योगेश की भाभी रविता ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post