सुलह समझौते से इन्कार करने पर फल व्यापारी मुबस्सिर से छीने 20 हजार
बाराबंकी। फतेहपुर में पुलिस की मनमानी का मामला सामने आया है। फल कारोबारी मुबस्सिर ने नगर चैकी इंचार्ज हरिश्चंद्र और सिपाही राहुल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना 14 मई की है। फल मंडी में मुबस्सिर का रईस, शफीक, सूफियान, अमान, जलील और शीबू से विवाद हो गया, मारपीट में मुबस्सिर को चोटें आईं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि चौकी इंचार्ज और सिपाही ने विपक्षी पक्ष से मिलीभगत कर मुबस्सिर पर सुलह का दबाव बनाया। जब वह नहीं माना तो तलाशी के बहाने उसकी जेब से 20 हजार रुपये छीन लिए। पुलिसकर्मियों ने मुबस्सिर और उनके पिता मुशीर की पट्टे से पिटाई भी की। विरोध करने पर झूठी गिरफ्तारी दिखाकर एसडीएम कोर्ट में चालान भेज दिया। मामले में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है दैनिक भास्कर ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, जिसमें कथित तौर पर सिपाही पीड़ित को धमका रहा है। सीओ फतेहपुर के माध्यम से एसपी मामले की जांच करवा रहे हैं। सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान ले लिए गए हैं। जल्द ही जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
Tags
Barabanki